Showing posts with label happy birthday. Show all posts
Showing posts with label happy birthday. Show all posts

Thursday, April 11, 2013

हैप्पी बर्थडे आरिन !


वो झिलमिलाती हंसी
वो आँखों में शरारत
वो नन्हे हाथॊ से
मुझे छूना ,
वो छोटी छोटी उंगलीयो से
मेरे गालॊन को सहलाना
वो तेरा तेज़ी से दौड़ना
और मेरे ऊपर जम्प लगाना !

वो तेरे ढेरॊन सवाल
और उनके  मुश्किल जवाब
वो तेरा टॉयज के लिए मचलना
वो तेरा टीवी के लिए रोना
वो तेरा चॉकलेट के लिए
झीकना
वो तेरा घूमने जाने के लिए
मनाना

वो तेरा लेटेस्ट फ़िल्मी गाने गाना
वो तेरा टीवी में देखके
डांस कॉपी करना !
वो तेरा हमेशा अपनी पसंद के
कपढ़े निकाल कर पहनना
और सारी अलमारी खराब कर देना

वो तेरे मीठे बातें बनाना
और उन्हें बार बार सुनाना
वो बड़े भाई से लड़ना
और फिरउसी के साथ
खेलना !

यह सब कुछ सालों में खो जाने है,
और तुझे एक समझदार और परिपक्व
इंसान बन जाना है !

पर मैं वहीं हूँ  अभी
जब तीन साल पहले तुमने आकर
मेरा घर खुशबू से भर दिया था !
मैं हमेशा यहीं रहूंगी
इन् नन्हे कदमॊ के साथ
इन् प्यारी बातों के साथ
इन् नन्ही  उंगलियों के साथ
इन् शरारती आँखों में
इस छोटे से आलिंगन में

सदा ही !

हैप्पी बर्थडे आरिन !