Showing posts with label poem. Show all posts
Showing posts with label poem. Show all posts

Wednesday, September 18, 2013

Have you ever felt the smell of time?

Have you ever felt the smell of time?
Do you remember the fragrances of vine?
Past, which will never come back
But will always be there with us awake



Do you remember the smell of that afternoon

when birds used to sing and croon
Do you remember the smell of that tree
under which you sat free
And waited for your rickshaw puller
because that day school was fun 
& at the same time hectic and fuller


Slowly reaching your sweet home,

as it was too hot a day for 
rickshaw puller to pull it alone
There were other mates also sitting in it
And it smelled like a nest full of birds 
chirping gloriously in the jungle of concrete


And then suddenly comes a huge cloud 

and embraces sun like a lover hug's
and behaving himself as a smug
Abruptly ambience started smelling good
I was floating in the glory of cloud's hood
It was a mirage & was misunderstood


The sun was indeed very strong

and it can not never go wrong
Still its rays were piercing our skin 
and I was smelling of chagrin
I cant look at the sun
as if it is a part of some sin


It will go and send the moon soon

till then I may smell a bane or a boon
Moments fly like this, and days pass 
Smells become brighter like a wrasse
Fleshy lips, powerful teeth & brightly coloured

And then smell changes to colour 
Which will always be there with us 
till we are alive & jive 
it will always be our saviour


'The smell'



#Memoirs of GONE





Thursday, June 6, 2013

गीली बारिश

खोल दो खिड़कियाँ को
बूंदों को अन्दर आने दो 
पड़ने दो हथेलियों पर ऐसे 
जैसे गरम रेत पर पानी का 
mirage बन जाये !

तपती धरती सी मेरी रूह 
को मिल गया सावन जैसे 
आँखों में पानी ऐसे फ़ेला ऐसे 
जैसे रंग फर्श पर बिखर गए हों !

जब उन् पोरों पर जाकर रुका पानी 
तो उससे रॊक लेने को जी चाहा 
क्योंकि पोरों से गालॊ तक की राह 
पर लाख सवाल होते है 
जिनका कोई जवाब नहीं होता 

और न ही वो सवाल रुकते है 
ज्यादा देर उस mirage की तरह
जो मेरी  हथेलियों पर  आकर बन गया था 
समझा तो पता लगा 
उस mirage को पार करते ही 
सारे सवाल और जवाब भी लुप्त हो गए !



Thursday, April 11, 2013

हैप्पी बर्थडे आरिन !


वो झिलमिलाती हंसी
वो आँखों में शरारत
वो नन्हे हाथॊ से
मुझे छूना ,
वो छोटी छोटी उंगलीयो से
मेरे गालॊन को सहलाना
वो तेरा तेज़ी से दौड़ना
और मेरे ऊपर जम्प लगाना !

वो तेरे ढेरॊन सवाल
और उनके  मुश्किल जवाब
वो तेरा टॉयज के लिए मचलना
वो तेरा टीवी के लिए रोना
वो तेरा चॉकलेट के लिए
झीकना
वो तेरा घूमने जाने के लिए
मनाना

वो तेरा लेटेस्ट फ़िल्मी गाने गाना
वो तेरा टीवी में देखके
डांस कॉपी करना !
वो तेरा हमेशा अपनी पसंद के
कपढ़े निकाल कर पहनना
और सारी अलमारी खराब कर देना

वो तेरे मीठे बातें बनाना
और उन्हें बार बार सुनाना
वो बड़े भाई से लड़ना
और फिरउसी के साथ
खेलना !

यह सब कुछ सालों में खो जाने है,
और तुझे एक समझदार और परिपक्व
इंसान बन जाना है !

पर मैं वहीं हूँ  अभी
जब तीन साल पहले तुमने आकर
मेरा घर खुशबू से भर दिया था !
मैं हमेशा यहीं रहूंगी
इन् नन्हे कदमॊ के साथ
इन् प्यारी बातों के साथ
इन् नन्ही  उंगलियों के साथ
इन् शरारती आँखों में
इस छोटे से आलिंगन में

सदा ही !

हैप्पी बर्थडे आरिन !





Wednesday, October 31, 2012

Makri !

मीठापन जो लाया था मैं गाँव से
कुछ दिन शहर रहा अब कड़वी ककड़ी है।

तब तो नंगे पाँव धूप में ठंडे थे
अब जूतों में रहकर भी जल जाते हैं
तब आया करती थी महक पसीने से
आज इत्र भी कपड़ों को छल जाते हैं
मुक्त हँसी जो लाया था मैं गाँव से
अब अनाम जंजीरों ने आ जकड़ी है।

तालाबों में झाँक,सँवर जाते थे हम
अब दर्पण भी हमको नहीं सजा पाते
हाथों में लेकर जो फूल चले थे हम
शहरों में आते ही बने बहीखाते
नन्हा तिल जो लाया था मैं गाँव से
चेहरे पर अब जाल-पूरती मकड़ी है।

तब गाली भी लोकगीत-सी लगती थी
अब यक़ीन भी धोखेबाज़ नज़र आया !
तब तो घूँघट तक का मौन समझते थे
अब न शोर भी अपना अर्थ बता पाया !
सिंह-गर्जना लाया था मैं गाँव से
अब वह केवल पत्ते -चबाती बकरी है।

Sunday, May 13, 2012

खामोश !

Iss dill ne jo chaha woh hamesha paya hai
par tujhe na paane ka dard kahin iss dill mein ठहर  sa gaya hai

बुझती  hue कोयले  ppar jo roshni bache hai
wahee bahut hote hai umeed kayam rakhne ke liye

Pata hai woh बुझ   jayege jaldi he
Par woh ek mashaal se kum nahi hai aaj

Par kyonचिता  ki ladki ki rakh 
par sardi mein haath sekne ka mann hai

Par kyon uss ka sardअहसास 
aaj bhi garam mahsoos hota hai

Is dill ne jo chaha woh hamesha paya hai !

Par क्यों  yeh दिल  aaj bhi wahin ruka hai 
जहाँ se tum chale gaye they chup chap...

ज़िन्दगी guzar jayege yuun he....
Par woh pal nahi छूटेगा  samay se

सदियां beetजायेगा 
na hum honge na tum....

magar woh pal wahin hoga
खामोश !
chup chaap !
बेआवाज़ !


Wednesday, September 21, 2011

yeh shahar hai ya.....

yeh andhe, bahre aur goongoon ka shahar hai
horn bajana zaroore hai
phir kahte hai horn bajane pe fine lagega
aur kanoon tak awaaz jaati nahi hai

yeh andhoon ka shahar hai
jinhe apne alawa kuch nahi dekhaye deta
aur inhe dekhke baki bhi
gandhari bann gaye hai

yeh bahroon ka shahar hai
jinke kaan sirf wahi sunte hai
jo sunna chahte hai
phir kahte hai hamare baat koi sunta nahi

Yeh goongoon ka bhi shahar hai
jo kabhi awaaz nahi utha sakte
aur kahte phir te hai
ki hamare koi sunta nahi

yeh shahr hai ya apahiz
jo na chal sakta hai
na daudh sakta hai
na uth sakta hai
na beth sakta hai
phir bhi bhage jaa raha hai

yeh shahr hai ya mareez
bimaar hai aur
dawayeean par zinda hai
phir bhi bhara bhara tandarust nazar ata hai



Saturday, September 18, 2010

दूर कहीं से !


रिमझिम बारिश में फोहारों के बाद जब पानी से पसीजी हुई हवा तन को छु जाती  है,
तब दूर कहीं से कोई मीठा गाना याद दिलाजता है,
उन् लोगों की जो आपके  साथ है भी और नहीं भी,
कभी वोह आते है जहन में, कभी खो जाते है इन् लोगों की भीड़ में,
इस भीड़ मैं कभी कभी खुद को ढूँढना भी मुश्किल  लगता है,
उन्हें कैसे संभालें जो संभालना भुला देते है,
भीगे हुए मौसम में जब रात का अँधेरा पंख फराहता  है,
तब vaccuum से आती ट्रक के engine की आवाज़,
एक सुकून सा दे जाती
की जो दूर है वोह कल तक फिर पास होगा,
और फिर  वही मीठे धुन, वोह मीठा गीत गुनगुनाते
कब मद्धम सुबह आंकें खोल लेती है,
पता ही नहीं चलता
वैसे ही जैसे उनका स्पर्श, पता नहीं होने देता की
दूर से पास आ गए है!


रिमझिम बारिश की फुहारें!